उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शोहरतगढ़ से अपना दल (सोनेलाल) के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में विधायक को PWD के अधिशासी अभियंता कमल किशोर पर जमकर बरसते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि विधायक अचानक रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां अभियंता एक ठेकेदार के साथ बैठक कर रहे थे। गुस्से से भरे विधायक ने आरोप लगाया कि विभाग में “भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हो चुकी हैं” और अधिकारी जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे।
ब्लैकलिस्टेड ठेकेदार और नाराजगी का कारण
विनय वर्मा का आरोप है कि कमल किशोर उस ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे, जिसे कुछ समय पहले प्रशासन ने ब्लैकलिस्ट किया था। विधायक ने कहा कि अधिकारी बार-बार बुलाने के बावजूद क्षेत्र में नहीं पहुंचते और विकास कार्यों की समीक्षा से बचते हैं। गुस्से में उन्होंने यह तक कह दिया “तुम्हारे जैसे लोग विभाग की साख खत्म कर रहे हो, अगर अब भी नहीं सुधरे तो नंगा करके घुमाऊंगा, जूते से मारूंगा।”
उनकी यह पूरी बातचीत फेसबुक पर लाइव चली, जिससे मामला और तूल पकड़ गया। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हुआ और लोगों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
प्रशासन की चुप्पी और बढ़ता तनाव
इस घटना के बाद प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है, हालांकि अब तक किसी भी अधिकारी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि विभागीय कर्मचारी इस घटना से नाराज हैं और विधायकों के “अत्यधिक हस्तक्षेप” पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, विधायक के समर्थकों का कहना है कि विनय वर्मा की नाराजगी जनता की आवाज है, क्योंकि क्षेत्र में सड़क और निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े हैं।
घटना ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है और अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि शासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है क्या यह सिर्फ एक बयानबाज़ी बनकर रह जाएगा या कोई ठोस कदम भी उठेगा?
Read More-‘हर कश्मीरी आतंकी नहीं…’ उमर अब्दुल्ला का दिल्ली ब्लास्ट पर बयान, बोले- “किसी बेगुनाह को निशाना…’
