Home राजनीति अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा-‘हमारे समर्थन के बिना हरियाणा में नहीं...

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा-‘हमारे समर्थन के बिना हरियाणा में नहीं बनेगी किसी की सरकार’

अरविंद केजरीवाल गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बहुत बड़ा दावा किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सहयोग के बिना किसी की भी सरकार नहीं बन सकती है।

0
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal News: हरियाणा में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार चुनाव प्रचार हो रहे हैं। सभी पार्टियों जोरों से चुनाव प्रचार करने में लगी हुई हैं। वहीं इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बहुत बड़ा दावा किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सहयोग के बिना किसी की भी सरकार नहीं बन सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा

दिल्ली जयपुर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 29 सितंबर को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,’बीजेपी और पीएम मोदी आम आदमी पार्टी के नेताओं से डरते हैं। पीएम मोदी ने मुझे जेल भेज कर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की। मुझे 5 महीने जेल में रखा गया। मुझे इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने पर भी रोक लगा दी गई थी। बीजेपी को नेता अरविंद केजरीवाल हरियाणा में भी सरकार बना लेगा हकीकत भी यही है। आम आदमी पार्टी के समर्थन के बिना हरियाणा में किसी की भी सरकार नहीं बनेगी।’

आप हमें मौका दीजिए-अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,’मैंने क्या गुनाह किया था कि मुझे जेल में डलवा दिया गया। दिल्ली के लोगों को बेहतर शिक्षा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा, स्वास्थ्य सुविधा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा सहित कई अन्य सेवाएं मुफ्त में मुहैया कराई थी। आप लोग किस बात की गांठ बांध लें, अरविंद केजरीवाल पक्की वाली गारंटी देता है। आम आदमी पार्टी को वोट देंगे तो हरियाणा के लोगों को भी 24 घंटे फ्री बिजली मिलेंगी। हरियाणा में शानदार सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हरियाणा में आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब कि बाद हरियाणा के लोगों को भी समर्थन और प्यार मिल रहा है।’

Read More-UP: हाथरस के स्कूल में चली अंधविश्वास की पाठशाला! प्रबंधक ने दे दी कक्षा 2 के छात्र की बलि

Exit mobile version