IIFA Awards 2024 Rekha Performance: 70 और 80 दशक की अभिनेत्री रेखा आज भी उतनी ही हसीन और जवान दिखती है जितनी वह पहले दिखती थी। रेखा की दमदार एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं। आईफा अवार्ड 2024 का आयोजन शुक्रवार को अबू धाबी में हुआ था जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी पहुंची थी। रेखा ने आइफा अवार्ड्स में 80 दशक के गाने पर ऐसी परफॉर्मेंस दी की देखने वालों के होश दंग रह गए हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
80 दशक के गाने पर रेखा ने किया धमाकेदार डांस
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने अपने फेमस 80 दशक के गानों पर परफॉर्मेंस दी है। रेखा ने अपने डांस परफॉर्मेंस से पूरा माहौल ही खुशनुमा बना दिया। इस दौरान रेखा ने गुलाबी और गोल्डन रंग का लहंगा पहना हुआ था रेखा ने परफॉर्मेंस के लिए गुलाबी रंग के लहंगे के साथ भारी ज्वेलरी भी पहनी थी। जिसमें तीन लेयर वाली माथा पट्टी भी शामिल थी। उनका मेकअप काफी बोल्ड और हैवी किया गया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘नटवरलाल’ के सुपरहिट गाने ‘परदेसिया’ पर जबरदस्त डांस किया है। इस दौरान रेखा के बैकग्राउंड में कई सारे डांसर्स भी थे।
#Rekha ji mesmerizing the audience with her ever charming charisma 💓💓💓💓 #IIFA2024 pic.twitter.com/hRc4gV1zZ0
— 💖👑 GreatestLegendaryIconRekhaji👑 💖 (@TheRekhaFanclub) September 28, 2024
69 साल की उम्र में लगी बेहद खूबसूरत
आईफा अवार्ड 2024 के स्टेज पर रेखा 69 साल की उम्र में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। उनकी एनर्जी और अंदाज़ ने सबको मंत्रमुग्ध कर लिया था। रेखा ने अपने डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग ही लगा दी। सोशल मीडिया पर रेखा की यह तस्वीर और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं जिस पर फैंस ढेर सारा प्यार भी लूटा रहे हैं।
Read More-पत्नी और बेटी के साथ रणबीर कपूर ने सेलिब्रेट किया जन्मदिन, आलिया भट्ट ने पति पर लुटाया प्यार