Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में तैयारियां काफी जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करने शुरू कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भी नाम फाइनल कर दिया गया है। वही उत्तर प्रदेश की एक सीट पर अखिलेश यादव ने अपना प्रत्याशी भी बदला है।
मुरादाबाद सीट पर फाइनल हुआ नाम
अखिलेश यादव ने मुरादाबाद सीट पर डॉक्टर एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 20 मार्च को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी इसमें गौतम बुद्ध नगर सीट से प्रत्याशी बदल गया था। अब सपा ने एक और सीट पर अपने प्रत्याशी को बदल दिया है।
इस सीट पर बदल गया प्रत्याशी
इस लिस्ट में एक और जहां मुरादाबाद लोकसभा सीट पर नाम फाइनल हुआ है तो वहीं बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बदला गया है। बिजनौर से दीपक सैनी को प्रत्याशी घोषित किया गया है इससे पहले सपा ने इस सीट पर बिजनौर लोकसभा सीट से पूर्व एमपी इंजीनियर यशवीर सिंह धोबी को प्रत्याशी बनाया था। वही आपको बता दें इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान है नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है।
Read More-जेल से बाहर आने के बाद छलका Elvish Yadav का दर्द, कहा- ‘जीना इसी का नाम है..’