MP News: भगवान को पाने की हर किसी को चाहत है। भगवान श्री कृष्ण के परम भक्तों में मीराबाई को सबसे पहले माना जाता है। मीरा भगवान श्री कृष्ण को दीवानों की तरह प्रेम करती थी। मीरा ने भगवान श्री कृष्ण को अपना पति मान लिया था। वही भगवान श्री कृष्ण के तो दुनिया में लाखों भक्त हैं लेकिन क्या कोई भगवान श्री कृष्ण को अपना पति मानकर शादी कर सकता है ऐसा बहुत कम ही सुनने को मिलता है। 23 साल की शिवानी परिहार ने भगवान श्री कृष्ण से शादी करने का फैसला कर लिया है।
भगवान श्री कृष्ण से विवाह रचाएंगी शिवानी
बताया जाता है कि ग्वालियर की रहने वाली शिवानी को भगवान लड्डू गोपाल बचपन से ही बहुत प्रिय थे। बचपन से ही लड्डू गोपाल की पूजा करती थी। लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा था कि शिवानी भगवान की भक्ति में इस कदर लीन हो जाएगी वह उनके साथ-साथ फेरे लेने के लिए तैयार हो जाएंगी। शिवानी ने अपने माता-पिता को भगवान श्री कृष्ण से शादी करने के लिए मना लिया है। होली के बाद घर में शादी की तैयारी शुरू हो जाएगी।
बड़े ही धूमधाम से बारात लेकर आएंगे भगवान
शिवानी की शादी की तैयारियां होली के बाद से शुरू हो जाएगी। विवाह कार्यक्रम 15 मार्च से शुरू हो जाएंगे। 15 को हल्दी और तेल है, 16 को मंडप और 17 को बरात आगमन है और 18 अप्रैल को विदाई समारोह होगा। 17 अप्रैल को धूमधाम से भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर वृंदावन से शिवानी के घर पहुंचेंगे। शिवानी का विवाह ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में बहुत ही साधारण तरीके से होगा। इनकी शादी में 250 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे।
Read More-जेल से बाहर आने के बाद छलका Elvish Yadav का दर्द, कहा- ‘जीना इसी का नाम है..’