Home मनोरंजन ‘मैं मुनव्वर से प्यार करती…’ बिग बॉस 17 विनर की दीवानी बनी...

‘मैं मुनव्वर से प्यार करती…’ बिग बॉस 17 विनर की दीवानी बनी Urfi Javed

ऊर्फी जावेद को बोल्डनेस क्वीन भी कहा जाता है। इसी बीच टेलीविजन की अभिनेत्री ऊर्फी जावेद ने बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमे ऊर्फी जावेद ने मुनव्वर फारूकी की खूब तारीफ की है।

0
Urfi Javed On Munawar Faruqui

Urfi Javed On Munawar Faruqui: टेलीविजन इंडस्ट्री में ऊर्फी जावेद ने अपनी पहचान अलग ही बना रखी है। भले ही ऊर्फी जावेद का एक्टिंग करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा हो लेकिन फिर भी ऊर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के कारण लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। ऊर्फी जावेद को बोल्डनेस क्वीन भी कहा जाता है। इसी बीच टेलीविजन की अभिनेत्री ऊर्फी जावेद ने बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमे ऊर्फी जावेद ने मुनव्वर फारूकी की खूब तारीफ की है।

मुनव्वर को लेकर क्या बोली ऊर्फी जावेद?

इस समय मुंबई में सोशल नेशनल इवेंट चल रहा है जिसका रेट इस इवेंट के लिए आए दिन बड़े से बड़े सितारे नजर आते रहते हैं। इसी बीच टेलीविजन की अदाकारा ऊर्फी जावेद भी इस इवेंट का हिस्सा बनी थी जब ऊर्फी जावेद से पैपराजी ने बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर सवाल किया। तब ऊर्फी जावेद ने जवाब देते हुए कहा है कि “मुनव्वर मेरी तरह नहीं है उसकी फैन फॉलोइंग मुझसे करोड़ गुना ज्यादा है. आई लव मुनव्वर…मुनव्वर बेस्ट है और दिल का भी बहुत अच्छा है”

बिग बॉस 17 जीत चुके हैं मुनव्वर फारुकी

सलमान खान की रियलिटी शो बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी का नाम चर्चा में रहा था। क्योंकि मुनव्वर फारुकी ने सलमान खान की बिग बॉस 17 में लोगों का दिल जीत लिया था जिस कारण पब्लिक ने मुनव्वर फारूकी को अपना वोट देकर उन्हें बिग बॉस 17 का विनर भी बनाया था। बिग बॉस 17 विनर होने के साथ मुनव्वर फारुकी एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।

Read More-क्यों रानी मुखर्जी और काजोल के बीच चल रहा था मतभेद? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Exit mobile version