Home मनोरंजन ‘भारतीय महिलाओं को भूत नहीं, मर्द डराते हैं…’कोलकाता रेप केस के बाद...

‘भारतीय महिलाओं को भूत नहीं, मर्द डराते हैं…’कोलकाता रेप केस के बाद ट्विंकल खन्ना ने उठाएं महिला सुरक्षा पर सवाल

ट्विंकल खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"इस ग्रह पर 50 साल हो गए हैं और मैंने पाया है कि हम अभी भी अपनी बेटियों को वही चीज सिखा रहे हैं जो मुझे एक बच्चे के रूप में सिखाई गई थी। अकेले मत जाओ, पार्क में,स्कूल में ,काम पर अकेले मत जाओ।

0
twinkal khanna

Kolkata Rape: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर केस ने एक बार फिर से पूरे देश को हिला कर रख दिया है। देश में महिला सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले पर बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटीज ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं अब इस घटना पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाए हैं।

ट्विंकल खन्ना ने दिया बड़ा बयान

ट्विंकल खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”इस ग्रह पर 50 साल हो गए हैं और मैंने पाया है कि हम अभी भी अपनी बेटियों को वही चीज सिखा रहे हैं जो मुझे एक बच्चे के रूप में सिखाई गई थी। अकेले मत जाओ, पार्क में,स्कूल में ,काम पर अकेले मत जाओ। किसी भी आदमी के साथ अकेले ना जाए चाहे वह आपका चाचा चचेरा भाई या दोस्त ही क्यों ना हो। सुबह या शाम को अकेले न जाए। खासकर रात में तो बिल्कुल भी नहीं अकेले मत जाओ। यह तय करने का वक्त आ गया है कि कानून को लागू किया जाए और उन्हें फॉलो किया जाए ताकि हमें घर तक बांधकर रखने के बजाय पब्लिक प्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा उपायों की गारंटी दी जा सके।”

फिल्म स्त्री 2 का भी किया जिक्र

वही ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा,’तब तक मुझे लगता है कि इस देश की स्त्री के लिए किसी पुरुष की तुलना में अंधेरी गली में भूत का सामना करना ज्यादा सुरक्षित है।’ स्त्री 2 का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,’डरावनी फिल्में भी पहले से बताई गई ‘स्त्री 2′ की तरह एक हम सोशल मैसेज देने का एक मनोरंजक तरीका हो सकती है। जो पूरी डरावनी दुनिया में तब्दील हो रहा है, उसकी पहली किस्त में उन कहानियों की भूमिका उलट है जो मेरी दादी मुझे सुनाती थी। यहां महिलाएं आजाद और पुरुष डरे हुए हैं क्योंकि साल में चार रातों के लिए आने वाली होने वाली वह स्त्री सिर्फ शाम ढलने के बाद इधर-उधर घूमने वाले पुरुषों को अपना शिकार बनाती है। कुछ देर का निवारण जो महिलाएं रोज एक्सपीरियंस करती हैं।’

Read More-भाई की शादी के फंक्शन में पहुंची प्रियंका चोपड़ा क्यों हुई गुस्से से आग बबूला? वायरल हो रहा वीडियो

Exit mobile version