Home मनोरंजन पलक तिवारी की कपड़ों पर ऐसे रिएक्ट करता है 8 साल का...

पलक तिवारी की कपड़ों पर ऐसे रिएक्ट करता है 8 साल का भाई, मां श्वेता तिवारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों पलक तिवारी और रेयांश के बारे में खुलकर बात करती हैं। पलक तिवारी का एक छोटा भाई है जिसका नाम रियांश है। अभी अली में श्वेता तिवारी ने अपने दोनों बच्चों के बारे में बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है।

0
palak tiwari

Shweta Tiwari: टेलीविजन के फेमस अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। पलक तिवारी मल्टीस्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है इस फिल्म में इनके साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान नजर आए थे। श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों पलक तिवारी और रेयांश के बारे में खुलकर बात करती हैं। पलक तिवारी का एक छोटा भाई है जिसका नाम रियांश है। अभी अली में श्वेता तिवारी ने अपने दोनों बच्चों के बारे में बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है।

पलक के कपड़ों पर कमेंट करता है रियांश

हाल ही में श्वेता तिवारी ने खुलासा किया है कि उनका 8 साल का बेटा रेयांश अपनी दीदी के कपड़ों पर कमेंट करता है। श्वेता तिवारी ने इंटरव्यू देते हुए बताया है कि उनका बेटा सिर्फ यह डिस्कस करता है कि आज दीदी ने क्या पहना है। बल्कि घर की और कई बातों पर भी डिस्कस करता है। वह खुद कुक को बताते हैं कि आज खाने में क्या बनेगा। खास करिए बात तो जरूर बता देता है कि आज खाने में क्या नहीं बनेगा, उसे जो नहीं पसंद वह नहीं बनने देता। रेयांश कह देता है आज राजमा बना दो कल पनीर बना देना।

बिग बॉस की विनर रह चुकी है श्वेता तिवारी

कसौटी ज़िंदगी टीवी सीरियल से घर-घर में फेमस हुई श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विजेता भी बन चुकी हैं। श्वेता तिवारी ने दो शादियां की और इनकी दोनों शादियां ही असफल साबित हुई। श्वेता तिवारी की शादी पहली बार 1998 में राजा चौधरी के साथ हुई थी दोनों ने 2007 में तलाक ले लिया। इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम पलक तिवारी है। 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ दूसरी शादी की। 2016 में रेयांश का जन्म हुआ। 2019 में अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी का तलाक हो गया। श्वेता तिवारी के दोनों बच्चे उनके पास ही रहते हैं।

Read More-ब्लैक साड़ी पहनकर TV की ‘नागिन’ ने दिखाई दिलकश अदाएं, कर्वी फिगर के दीवाने हुए फैंस

Exit mobile version