Bigg Boss 18: बिग बॉस के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। बिग बॉस शो 18वां सीजन आज से शुरू हो चुका है। आज रात 9 कलर्स पर प्रीमियर शुरू हो गया है। बिग बॉस 18 का यह सीजन पिछले सीजन से अलग और इंट्रेस्टिंग होने वाला है। 100 से जुड़े एक प्रोमो को किसी साई-फाई फिल्म की तरह तैयार किया गया है। इस बार का थीम साइंस और फ्यूचर के लिहाज से रखा गया है। बिग बॉस 18 सीजन के कंफर्म कंटेस्टेंट में से कई नाम सामने आ चुके हैं।
BJP नेता ने ली बिग बॉस में एंट्री
बिग बॉस 18 के सीजन में भाजपा नेता तेजविंदर पाल सिंह बग्गा की भी एंट्री हो चुकी है। वह शो में पांचवें कंटेस्टेंट के तौर पर आए हैं। वही शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस 18 में पहुंच चुकी है। चाहत पांडे ,अविनाश मिश्रा और शहजाद धामी घर के अंदर एंट्री ले चुके हैं। तीनों के बीच कई इंटरेस्टिंग बातों का सिलसिला और हंसी मजाक भी शुरू हो चुका है। शिल्पा शिरोड़कर ने बताया कि वह खाना बहुत अच्छा बनाती है। उन्होंने सलमान खान को घर में इनवाइट भी कर दिया। सलमान खान ने उसे एक्सेप्ट भी कर लिया।
किस समय देख पाएंगे बिग बॉस 18
बिग बॉस के 18 सीजन को आज यानी 6 अक्टूबर को रात 9:00 बजे से देख पाएंगे। यह शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो चुका है। अगर आप टीवी के बजाय इसे ऑनलाइन देखने की तैयारी कर रहे हैं तो भी अच्छा ही है। बिग बॉस 18 आप अपने फोन पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको ओटीटी ऐप जिओ सिनेमा पर जाना होगा। शो रात 9:00 बजे से ही यहां भी देख पाएंगे। शो के मेकर्स ने इस बार यह कंफर्म कर दिया है कि शो में टाइम के हिसाब से टेक्नोलॉजी को भी ऐड किया गया है। यह शो पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड होने वाला है।
Read More-दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची रानी मुखर्जी और काजोल, लोगों को याद आ गई ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म