Kajol- Rani Mukherjee: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी हर साल नवरात्रि में दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचती है और वहां माता रानी की पूजा अर्चना करती है। दोनों बहने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ही नहीं बल्कि आम पब्लिक के बीच खड़े होकर सेलिब्रेट करती है। अभी इसी बीच रानी मुखर्जी और काजोल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। जिसमें रानी मुखर्जी और काजोल एक दूसरे पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही है। दोनों की इन तस्वीरों को देखकर लोगों को कुछ-कुछ होता है’ फिल्म याद आ गई है।
लोगों को याद आई टीना और अंजलि
इस समय सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उनमें देखा जा सकता है कि काजोल और रानी मुखर्जी एक दूसरे पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही है। इस दौरान काजोल रानी से कुछ कहती है जिसे सुनकर वह हंस पड़ती है। दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया। काजोल और रानी मुखर्जी को एक साथ देखकर फैंस को 26 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कुछ कुछ होता है कि टीना और अंजलि की याद आ गई। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं।
रानी मुखर्जी के रोल को लेकर हो गया था झगड़ा
एक बार काजोल ने खुलासा किया था की फिल्म में रानी मुखर्जी के रोल को लेकर करण जौहर से उनका झगड़ा हो गया था। उन्हें रानी का टीना वाला रोल पसंद था इसीलिए वह फिल्म मेकर्स से लड़ पड़ी थी उन्होंने कहा कि करण ने उन्हें अंजलि का रोल दिया था लेकिन उन्हें पसंद टीना का रोल था। 45 मिनट तक दोनों के बीच बहस भी चली थी। लेकिन फाइनली हुआ वही जो करण जौहर चाहते थे। आपको बता दे काजोल और रानी मुखर्जी चचेरी बहनें भी हैं।