Meena Kumari Movies: 90 दशक की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari) ने भले ही इस दुनिया को 39 साल की उम्र में अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग को लोग आज भी याद कर लेते हैं। मीना कुमारी (Meena Kumari) की असल जिंदगी बहुत ही दर्दनाक भरी थी जब उनकी मौत हुई थी तो उनके परिवार के पास पैसों की इतनी तंगी थी कि वह अस्पताल का बिल भी चुका नहीं पाए थे।
6 साल की उम्र में काम करने लगी थी एक्ट्रेस
बताया जाता है कि मीना कुमारी अपने पर्सनल लाइफ में काफी दर्द मिला है। मीना कुमारी ने केवल 6 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। बाल कलाकार से लीड एक्ट्रेस बनने
प्यार में मिले धोखे से टूट गई थी मीना
बताया जाता है कि मीना कुमारी और कमाल अमरोही के साथ शादी कर ली थी शादी के 10 साल बाद कमाल और मीना अलग हो गए। मीना कुमारी और कमाल के अलग होने की वजह धर्मेंद्र रहे थे। धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा में पहचान दिलाने वाली कोई और नहीं बल्कि मीना कुमारी ही थी। जैसे-जैसे धर्मेंद्र अपने करियर की ऊंचाइयों छूने लगे वैसे- वैसे वह मीनाकुमारी से दूर होने लगे। फूल और कांटे की सक्सेस के बाद मीना कुमारी से धर्मेंद्र दूर हो गए। मीना कुमारी धर्मेंद्र के साथ धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और वह शराब की आदी हो गई। जिसकी वजह से एक्ट्रेस का लीवर खराब हो गया।
Read More-केवल रॉकी और रानी… ही नहीं बल्कि इन फिल्मों में भी धर्मेंद्र ने किया शबाना आजमी संग रोमांस