Home मनोरंजन पाकिस्तान में Gadar 2 का प्रमोशन करने पहुंचे तारा और सकीना, सामने...

पाकिस्तान में Gadar 2 का प्रमोशन करने पहुंचे तारा और सकीना, सामने आया वीडियो

तभी तारा और सकीना ने न सिर्फ डांस किया बल्कि इसका वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया गया. जो कि देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया है.

0
Gadar 2

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज है. फिल्म के प्रमोशन के लिए गदर की स्टारकास्ट इंडो पाक वाघा बॉर्डर पर जा पहुंची. तभी तारा और सकीना ने न सिर्फ डांस किया बल्कि इसका वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया गया. जो कि देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया है.

सकीना ने ढ़ाया कहर

फिल्म के प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल लाइट स्काई ब्लू कलर का शरारा सूट पहने दिखाई दी. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की. तो वहीं सनी देओल कुर्ता पजामा में नजर आए. तारा औऱ सकीना इस गेटअप में फैंस का मनोरंजन करते दिखाई दिए.

जमकर किया प्रमोशन

सनी देओल औऱ अमीषा पटेल संग उदित नारायण भी इसमें दिखाई दिए. फिल्म का गाना उड़ जा काले कावा गाना उदित नारायण ने गाया. अपनी मधुर आवाज से उदित ने जैसे ही गाना गाया, तो वहां वाघा बॉर्डर में मौजूद सभी लोग डांस करने लग गए.

एक साथ किया डांस

जैसे ही उदित नारायण ने वाघा बार्डर पर गाना गया तो तारा सकीना ने एक साथ गाने में खूब झूमा. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

11 अगस्त को ‘गदर 2’ फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आपको तारा और सकीना की लव स्टोरी एक बार फिर से दिखाई देगी. इस फिल्म के दो गाने और ट्रेलर अभी तक रिलीज हो चुका है. इससे लोगों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. लोगों के इस रिस्पांस को देखकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने वाली है.

इसे भी पढ़ें-Low Budget इस फिल्म ने की थी ताबड़तोड़ कमाई, हाउसफुल रहा था थिएटर

Exit mobile version