Gadar 2 Trailer: सनी देओल के फिल्म गदर 2 बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अभी ट्रेलर लांच का एक इवेंट रखा गया जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों ही पहुंचे थे। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं।
इवेंट मे इमोशनल हुए तारा सिंह
ट्रेलर लांच के दौरान सनी देओल यानी तारा सिंह इमोशनल हो गए हैं। दरअसल जैसे ही वही स्टेज पर पहुंचे तो उनके फैंस ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी। लोगों का प्यार देखकर वह अपने आंसू नहीं रोक पाए और स्टेज पर ही रोने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही स्टेज पर सनी देओल की एंट्री होती है लोग जोर-जोर से कहना शुरू कर देते हैं कि, “पाजी तुसी हमारी जान हो, हिंदुस्तान की शान… हिंदुस्तान जिंदाबाद…”लोगों का प्यार देखकर सनी देओल की आंखों से आंसू छलक पड़े। दारा सिंह ने लोगों का धन्यवाद भी किया है।