Shershah 2 Years: हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्म अभिनेता है जिन्होंने देशभक्ति पर कई सारी फिल्में बनाई है। इन्हीं में से एक 2 साल पहले रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह ने तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में आईकॉनिक कैप्टन विक्रम बत्रा का सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किरदार निभाया था। इस फिल्म को रिलीज हुए 2 साल हो चुके हैं। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा हुए इमोशनल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा में इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा,”12 अगस्त 2023, जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम बार ही ऐसे मौके देती है जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके जो अमर हो चुका है, आसमान में चमकते सूरज की तरह। अब आप इसे इत्तेफाक समझें या मेरी खुशनसीबी, मुझे भी ये खूबसूरत मौका ‘शेरशाह’ से मिला। कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को जीना मुझे जिंदगी से और ज्यादा जोड़ गया।उनकी बारिकियां, उनकी बेबाकी, उनका देश प्रेम, उनका जुनून, मैं उनके हर हिस्से से जुड़ता गया और इस लंबे सफर के बाद शेरशाह आपके सामने आई। 2 साल पहले आज ही के दिन शेरशाह को आप सभी ने किसी अपने की तरह गले से लगाया था और जब जब यह तारीख मेरे सामने आती है तो दिल बस एक बात कहता है ‘ये दिल मांगे मोर’।आपका शेरशाह।”
पत्नी कियारा आडवाणी ने किया रिएक्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी कियारा आडवाणी ने कमेंट करते हुए रिएक्ट किया है। कियारा आडवाणी ने इस पोस्ट पर हार्ट वाली इमोजी शेयर की है। आपको बता दे इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी उनके साथ नजर आई थी इसी फिल्म के सेट पर इनकी जोड़ी बनी थी। कियारा आडवाणी के अलावा सिद्धार्थ के फैंस भी इस पर कमेंट कर रहे हैं।