Salman Khan Security: एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बहुत ही करीबी माने जाते थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार शाम को गोली मारकर कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही सलमान खान तुरंत ही अस्पताल पहुंचे थे इस दौरान सलमान खान सिक्योरिटी के बीच घिरे हुए नजर आए थे। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा टाइट कर दी गई है।
सलमान खान की सुरक्षा की गई टाइट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान कल देर रात लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बिग बॉस की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी और वह अस्पताल पहुंच गए थे। वही बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके अपार्टमेंट के बाहर पुलिसकर्मी तैनात नजर आ रहे हैं। सलमान खान और बाबा सिद्दीकी एक दूसरे को काफी क्लोज से जानते थे। बाबा सिद्दीकी के साथ इंस्टाग्राम पर सलमान खान की बहुत सारी तस्वीरें हैं।
सलमान खान के घर के बाहर भी हुई थी फायरिंग
आपको बता दे 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर भी फायरिंग हुई थी। जिसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात में गिरफ्तार किया था। लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। वही इस घटना के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।