Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों टेलीविजन पर धमाल मचा रहा है। बिग बॉस के घर में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra) के बीच आए दिन झगड़ा देखने को मिल रहा है। अब इसी बीच बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें अविनाश चाहत पांडे (Chahat Pandey) को गंवार कहते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर सलमान खान अविनाश पर भड़क जाते हैं और उनकी क्लास लगा देते हैं।
अविनाश पर भड़के सलमान खान
इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि चाहत रहती है कि अविनाश को बर्तन धोने के लिए कहेंगे तो वह चाट -चाट कर धोएंगे। फिर अविनाश चाहत को बोलते हैं,’तुम गंवार हो।’ फिर चाहत उन्हें कहती हैं कि,’फिर लोग कहते हैं गंवार।’ इतना सुनते ही सलमान खान भड़क उठते हैं और कहते हैं कि,’ ये गंवार क्या है, ये कैसी भाषा है, क्या बदतमीजी है’ फिर अविनाश कहते हैं कि,’ये जो यहां पर हरकत कर रही हैं वह क्या पढ़े लिखे लोग करते हैं?’ इस पर सलमान कहते हैं आप पढ़े लिखे हो? अविनाश कहते हैं एक लेवल क्रॉस कर देते हैं तो सलमान टोकते हुए कहते हैं आपने भी बहुत सारे लेवल क्रॉस किए हैं इस घर में।’
दोनों के बीच चल रही है पहले से भी अनबन!
अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे ने एक साथ एक शो किया था। दोनों के बीच वहीं से अनबन की खबरें थीं। बिग बॉस में आने के बाद दोनों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है। चाहत पांडे ने इस शो में अविनाश मिश्रा पर पानी भी फेंक दिया था।
Read More-जॉगिंग करते हुए मंडप तक क्यों पहुंचे थे आमिर खान के दामाद? खुद बेटी इरा ने बताई चौंका देने वाली वजह