Home मनोरंजन जॉगिंग करते हुए मंडप तक क्यों पहुंचे थे आमिर खान के दामाद?...

जॉगिंग करते हुए मंडप तक क्यों पहुंचे थे आमिर खान के दामाद? खुद बेटी इरा ने बताई चौंका देने वाली वजह

आमिर खान बेटी इरा खान और नूपुर की शादी काफी सुर्खियों में रही थी क्योंकि इन दोनों की शादी एक अनोखे अंदाज में हुई थी। इरा खान को लेने के लिए नूपुर शिखरे जॉगिंग करते हुए गए थे।

0
ira and nupur

Ira Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी फिटनेस कोच नूपुर शिखरे के साथ हुई है। नूपुर सीकरी के साथ 10 जनवरी 2023 को इरा खान ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की उसके बाद 3 जनवरी 2024 को मुंबई में ताज लैंड्स एंड रजिस्टर्ड शादी की थी। आमिर खान बेटी इरा खान और नूपुर की शादी काफी सुर्खियों में रही थी क्योंकि इन दोनों की शादी एक अनोखे अंदाज में हुई थी। इरा खान को लेने के लिए नूपुर शिखरे जॉगिंग करते हुए गए थे।

दौड़ते हुए बारात लेकर पहुंचे थे नूपुर शिखरे

आमिर खान के दामाद और इरा खान के पति नूपुर शिखरे बारात लेकर दौड़ते हुए पहुंचे थे। कई दिनों बाद आमिर खान की बेटी ने अपने पति के इस फैसले के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने बताया कि आखिर नूपुर दौड़ते हुए बारात लेकर क्यों आए थे। इरा खान ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि,’नूपुर शादी में इसीलिए दौड़ते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे थे क्योंकि वह किसी जानवर पर चढ़ना नहीं चाहते थे। इरा खाने ने आगे कहा कि यह वही रास्ता था जिसका इस्तेमाल नूपुर रेगुलरली कोविद-19 के दौरान उनसे मिलने के लिए करते थे।

इसीलिए चुना था यह रास्ता

इरा खान ने बताया कि उनके पति नूपुर शिखरे ने यह रास्ता क्यों चुना था। कोविड -19 के दौरान लंबे समय तक नहीं मिल पाए क्योंकि वह मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे इसीलिए जब लॉकडाउन प्रबंध में ढील दी गई और लोगों को कसरत करने और दौड़ने के लिए सड़कों पर आने की इजाजत दी गई थी तो उस दौरान नूपुर भी उनसे मिलने के लिए यही रास्ते पर आते थे। हर दिन उनके पास दौड़ते हुए ही आते थे और उनकी शादी के लिए भी ऐसा ही चाहते थे। इसीलिए उन्होंने जॉगिंग करते हुए वेडिंग वेन्यू तक आने का फैसला किया।

Read More-कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकती शर्लिन चोपड़ा, खुलासा करते हुए मां बनने की जताई इच्छा

Exit mobile version