Salman Khan News: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान हमेशा अपने काम को लेकर एक्टिव रहते हैं। हाल ही में सलमान खान की पसलियों में चोट लगने के बावजूद भी वह एक इवेंट में शामिल हुए जहां से उनके कुछ वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही है। जिसे देखकर सलमान खान के फैंस चिंता में पड़ गए हैं। सलमान खान के फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सलमान खान को सोफे से उठने में भी दिक्कत हो रही है।
सोफे से उठने में हुई दिक्कत
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान अभी हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे इस इवेंट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी पहुंची थी। इस वीडियो सामने आए वीडियो में अमृता को कहते हुए देखा जा सकता है कि सलमान खान के चोट लगने के बावजूद भी वह इस इवेंट का हिस्सा बने हैं। यह वातावरण के प्रति उनकी कमिटमेंट को दिखाता है। इस वीडियो में सलमान खान को सोफे से उठने में भी दिक्कत हो रही है। इस इवेंट में सलमान खान टी-शर्ट और जींस पहन कर पहुंचे थे। सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
#SalmanKhan Bhai is suffering from serious Rib Injury, get well soon Bhai, your health and happiness matters the Most 🙏❣️
— MASS (@Freak4Salman) August 28, 2024
Get well soon Bhai. 🥺♥️
So #SalmanKhan‘s unexpected Rib injury is the reason why #Sikandar filming has paused as of now. pic.twitter.com/s9UGUZqZuL
— Mohammed Sohail ♐ (@ItsSohailM) August 28, 2024
सलमान खान का वर्क फ्रंट
अगर सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है। वही प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी अहम किरदार में नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म सिकंदर 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है|
Read More-हो गया कंफर्म! इस दिन आ रही पुष्पा 2′, नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट आई सामने