Rubina Dilaik: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक इन दिनों मदरहुड इंजॉय कर रही है। रुबीना दिलैक ने शादी के 5 साल बाद जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। एक्ट्रेस अपनी बेटियों का काफी ध्यान रखती हैं। अभी हाल ही में रुबीना दिलैक की बेटी के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा। इस बात का खुलासा खुद रुबीना दिलैक ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
बेड से गिरी रुबीना दिलाए की बेटी
टेलीविजन की छोटी बहू यानी रुबीना दिलैक ने अभी हाल ही में खुलासा करते हुए बताया है कि,’एक दिन उनकी बेटी इधर के साथ घर पर ही एक हादसा हो गया था। सोते वक्त उनकी बेटी ईधा बेड से नीचे जा गिरी थी। एक दिन ईधा बेड से साइड बदल रही थी और इतने में ही बेड से नीचे गिर गई। उसे वक्त में सूट पर थी लेकिन ईधा के बारे में सुनकर मेरी जान ही निकल गई थी। भगवान की कृपा से उसे कोई चोट नहीं आई और वह बिल्कुल ठीक थी यह बात अभी कुछ ही दिन पहले की है।’
जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद याददाश्त हुई कमजोर
रुबीना दिलैक ने इस दौरान बताया कि जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है। उन्होंने कहा मां का दिमाग बिल्कुल खाली हो जाता है आपको कुछ याद ही नहीं रहता। यह सच है। मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है। शुरुआत में मैं भूल जाया करती थी कि मैंने किसको फीड करवाया। मेरे पास एक डायरी है जिसमें मैंने टाइम नोट किया हुआ है।
Read More-जब सेट पर फूट-फूट कर रोने लगी थी Priyanka Chopra, बीच में ही रोकनी पड़ी थी शूटिंग, जाने क्या थी वजह