Home मनोरंजन करिश्मा- अभिषेक के मां बन गई दोनों के प्यार की दुश्मन, इन...

करिश्मा- अभिषेक के मां बन गई दोनों के प्यार की दुश्मन, इन शर्तों की वजह से टूट गई सगाई

Karisma Kapoor Marriage: बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी जोड़ियां रही हैं, जो बनी तो लेकिन जीवन भर साथ नहीं रह पाई. ऐसे ही 1 जोड़ी है करिश्मा कपूर अभिषेक बच्चन की

0
Karisma Kapoor Marriage, Abhishek Bachchan, Karisma Kapoor, Bollywood, Entertainment
Karisma Kapoor Marriage, Abhishek Bachchan, Karisma Kapoor, Bollywood, Entertainment

Karisma Kapoor Marriage: बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी जोड़ियां रही हैं, जो बनी तो लेकिन जीवन भर साथ नहीं रह पाई. ऐसे ही 1 जोड़ी है करिश्मा कपूर अभिषेक बच्चन की. एक समय था जब सबकी जुबान पर इनका नाम होता था. अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर दोनों की सगाई हुई थी. कपूर खानदान और बच्चन परिवार एक दूसरे के काफी करीब हो गया था. ना केवल फिल्म इंडस्ट्री के लोग बल्कि इन दोनों स्टार्स के फैंस को भी इस बात का इंतजार था कि कब यह दोनों एक साथ हो जाएंगे. ऐसा हो पाता लेकिन इसके पहले ही पता चला कि दोनों की शादी नहीं होगी. आज हम आपको उस वजह के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से इनकी शादी टूट गई.

करिश्मा की मां ने रखी शर्त

करिश्मा कपूर की मां ने बच्चन परिवार के सामने कुछ ऐसी शर्त रखी थी, जो पूरी ना हो सकी. इनमें से एक शर्त यही थी कि बच्चन परिवार शादी के पहले कुछ संपत्ति अभिषेक बच्चन के नाम करें. कहा जाता है बबीता की शर्त पर बच्चन परिवार को दिक्कत थी. बोला जाता है कि यह एक संभावित वजह थी जिसके कारण कपूर परिवार के रिश्तो में दरार आई.

जया बच्चन की शर्त

खबरों के अनुसार अभिषेक और करिश्मा की शादी के पहले जया बच्चन ने भी एक शर्त रखी थी. जया ने शर्त रखी थी कि शादी के बाद करिश्मा फिल्मों में नहीं दिखेंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा को यह शर्त मंजूर नहीं थी. आगे चलकर इसी वजह से अभिषेक और करिश्मा की शादी नहीं हो पाई करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर से हुई, जो ज्यादा दिन टिक न पाई तो वहीं अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय संग हो गई.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली के कई इलाकों में प्रलय का संकट, खतरे के निशान के ऊपर आई यमुना

Exit mobile version