Home मनोरंजन ‘Salman Khan हमारे दोस्त नहीं है..’लॉरेंस बिश्नोई द्वारा घर पर हमले किए...

‘Salman Khan हमारे दोस्त नहीं है..’लॉरेंस बिश्नोई द्वारा घर पर हमले किए जाने के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने तोड़ी चुप्पी

गिप्पी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू देते हुए लॉरेंस बिश्नोई को सफाई दी है। गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि सलमान खान के साथ उनकी कोई दोस्ती नहीं है। वह मेरी फिल्म मौजां ही मौजां के ट्रेलर लॉन्च में आए थे

0
Gippy Grewal and Salman Khan

Gippy Grewal News: पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अभी हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हमला करवाया है। लॉरेंस बिश्नोई ने हमला करवाते हुए यह भी बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया क्योंकि गिप्पी ग्रेवाल और सलमान खान की दोस्ती थी। अब हमले के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है।

गिप्पी ग्रेवाल ने दी सफाई

गिप्पी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू देते हुए लॉरेंस बिश्नोई को सफाई दी है। गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि सलमान खान के साथ उनकी कोई दोस्ती नहीं है। वह मेरी फिल्म मौजां ही मौजां के ट्रेलर लॉन्च में आए थे क्योंकि मैंने उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया था इसके अलावा हम बिग बॉस के सेट पर मिले मेरे साथ जो भी हुआ मैं उसे पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। मुझे इस बात से हैरानी हो रही है कि ‘इसका गुस्सा मुझ पर क्यों निकाला जा रहा है।’

लॉरेंस बिश्नोई ने गिप्पी ग्रेवाल को दी थी धमकी

लॉरेंस बिश्नोई ने हमला करने के बाद गिप्पी ग्रेवाल को धमकी देते हुए कहा था कि, ‘सलमान को बहुत भाई-भाई करता है तू बोल अब बचाए तुझे तेरा भाई।’ इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के लिए कहा था कि, तुम्हे वहम दाउद तुम्हारी मदद कर देगा तुम्हें हमसे कोई नहीं बचा सकता है।’ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी हो इससे पहले भी वह कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है।

Read More-हार्दिक पांड्या ने फिर से पहनी Mumbai Indians की जर्सी, तस्वीर शेयर करते हुए कहीं ये बात

Exit mobile version