Home मनोरंजन KBC 16 के सेट से सामने आई पहली तस्वीर, उसी अंदाज में...

KBC 16 के सेट से सामने आई पहली तस्वीर, उसी अंदाज में नजर आए अमिताभ बच्चन

इस शो के 16 सीजन का आगाज होने जा रहा है। केएसबी के 16 सीजन को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। इस सीजन के सूट की पहली फोटो अमिताभ बच्चन ने शेर की है जिसमें वह पहले ही वाले अंदाज में ही नजर आ रहे।

0
kbc

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ बहुत जल्द शुरू होने वाला है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 2000 में शुरू हुआ था। अब तक शो के 15 सीजन आ चुके हैं। शो को शुरुआत से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। बस एक सीजन के लिए शाहरुख खान ने होस्ट किया था। वहीं अब इस शो के 16 सीजन का आगाज होने जा रहा है। केएसबी के 16 सीजन को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। इस सीजन के सूट की पहली फोटो अमिताभ बच्चन ने शेर की है जिसमें वह पहले ही वाले अंदाज में ही नजर आ रहे।

अमिताभ बच्चन ने शेयर की पहली फोटो

‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16′ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब अमिताभ बच्चन ने शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि,’बैक टू केबीसी 16 वां सीजन’। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के आते ही फैंस को एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’देवियों और सज्जनों आपका बहुत स्वागत है।’ वही एक दूसरे यूजर ने लिखा,’आरंभ किया जाए।’

इस दिन शुरू होगा केएसईबी सीजन 16

कौन बनेगा करोड़पति के 16 सीजन की शुरुआत 12 अगस्त से हो रही है। इसका ऐलान खुद सोनी टीवी ऑफिशल हैंडल से किया गया है। अमिताभ बच्चन का यह शुभ सोमवार से शुक्रवार तक सोनी टेलीविजन पर आएगा। रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में इस बार कुछ भी बदलाव नहीं किया है।

Read More-तलाक के बाद नताशा की पोस्ट पर हार्दिक पांड्या ने किया कमेंट, क्या फिर से जोड़ना चाहते हैं रिश्ता?

Exit mobile version