Kashmira Shah: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री और गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 25 अप्रैल को वह मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। हल्दी सेरिमनी में आरती सिंह ने जमकर ठुमके भी लगाए हैं। आरती सिंह की शादी के अलावा सभी की नजरे गोविंद पर टिकी हुई है। अब हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अपनी भांजी की शादी में गोविंद शामिल होंगे या फिर नहीं। आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की काफी दिनों से अनबन चल रही है। अब इसी बीच कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने गोविंद को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।
गोविंद को लेकर क्या बोली कश्मीरा शाह?
मामा ससुर गोविंद को लेकर कश्मीरा शाह ने कहा कि,’इस शादी में पिछली कड़वाहट को भूलकर आगे बढ़ने और सभी के मिलने-जुलने का मौका है। हो सकता है कि वह हमसे नाराज हों, लेकिन वह आरती से नाराज नहीं हैं। अगर वह हमारी शादी में नहीं आ रहे होते तो समझ में आ जाता कि वह हमसे नाराज हैं।अगर वह हमारी शादी में नहीं आ रहे होते तो समझ में आ जाता कि वह हमसे नाराज हैं। परिवार के लिए यह शुभ और खुशी का मौका है, और मैं उनकी बहू बाहें फैला कर उनका स्वागत करूंगी साथ ही अपने ससुर के पैर छूकर उनका स्वागत लूंगी। हमारे बीच जो भी हुआ आरती सिंह से उसका कोई लेना-देना नहीं और परिवारों में यह सब चलता रहता है।’
आरती को बहन नहीं बेटी मानते हैं कृष्णा
कश्मीरा शाह ने अपनी ननद आरती सिंह को लेकर कहा कि,’हमारे लिए यह समय काफी इमोशनल है, हमें लंबे वक्त से इसका इंतजार था। कृष्णा इस वक्त पिता की तरह महसूस कर रहे हैं क्योंकि आरती उनके लिए बेटी जैसी है। हमें पूरा विश्वास है कि दीपक आरती के लिए बिल्कुल सही शख्स और वह उसके साथ खुश रहेगी।’
Read More-क्यों रानी मुखर्जी और काजोल के बीच चल रहा था मतभेद? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह