Armaan Malik: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ओट 3 का हर एक एपिसोड धमाकेदार होता जा रहा है। इस शो में सबसे ज्यादा अगर कोई चर्चा में रहा है तो यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों कृतिका और पायल मलिक को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब बिग बॉस के घर में अरमान मलिक ने अपने बेडरूम सीक्रेट खोले हैं। अरमान मलिक से बिग बॉस के घर में जब सवाल किया गया कि वह अपनी दोनों बीवियों में से किस दिन कौन सी बीवी के साथ रोमांस करते है? इसका जवाब देते हुए अरमान मलिक शर्म से लाल पीले हो गए।
अरमान मलिक ने खोले बेडरूम सीक्रेट
बीते एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में पत्रकारों की एंट्री हुई थी। इस दौरान पत्रकारों ने बिग बॉस के घर वालों से एक से बढ़कर एक सवाल पूछे। इसी दौरान अरमान मलिक से बैडरूम सीक्रेट भी पूछे गए जिसका जवाब देते हुए अरमान मलिक शर्म से लाल हो गए। अरमान मलिक से पूछा गया कि हर इंसान की एक बायोलॉजिकल नीड होती है, तो आप किस दिन कौन सी बीवी के साथ रोमांस करते हैं? इस पर अरमान मलिक ने बहुत अच्छे से इसका जवाब देते हुए कहा कि, वो कहते हैं ना कि खाना खाने के लिए कोई टाइम नहीं होता है। जब जिसके साथ मुड़ कर उसके साथ चले जाते हैं। इस दौरान अरमान मलिक थोड़ा शरमाते हुए भी नजर आए हैं।
अपनी ही बहन जैसी दोस्त को दिया धोखा?
अरमान मलिक के अलावा बिग बॉस के घर में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मालिक से कई सारे सवाल किए गए। कृतिका मालिक से कहा गया कि, अपने पायल की मजबूरी का फायदा उठाया है और इस बात को आप जस्टिफाई नहीं कर सकती डायन भी सात घर को छोड़ बार करती है और आपने तो अपनी बहन जैसी दोस्त को धोखा दिया। अगर आप भी अरमान की पहली पत्नी होती तो क्या आप भी वही करती जो पायल ने किया है। इस पर कृतिका मलिक ने कहा कि अगर वह पायल की जगह होती तो उसे वक्त देखी क्या करती। पर वह वही करती जो पायल ने किया।
Read More-मां से चार कदम आगे निकली काजोल की बेटी ने नीसा, लाल साड़ी पहन ढाया कहर