Odisha Crime: ओडिशा से एक बार फिर ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एक युवती को तीन दरिंदों ने मिलकर पहले गैंगरेप का शिकार बनाया और जब वह प्रेग्नेंट हो गई, तो उसे मारने की साजिश रच डाली। तीनों आरोपी उसे सुनसान इलाके में ले गए और जिंदा दफनाने की कोशिश की, लेकिन लड़की की कराहती आवाज ने किसी की जान बचा ली। यह वारदात दिल्ली के निर्भया कांड की वीभत्सता की याद ताजा कर देती है।
प्रेग्नेंसी बनी मौत की वजह, आरोपी बोले- अब नहीं छोड़ेंगे जिंदा
पीड़िता ने बयान में बताया कि तीनों युवक काफी समय से उसे धमका रहे थे। उन्होंने उसे चुप रहने के लिए मजबूर किया लेकिन जब वह गर्भवती हो गई, तो उसे समाज और कानून से छिपाने के लिए जान से मारने की साजिश रच डाली। उसे खेत के पास एक गड्ढे में फेंका गया, जहां मिट्टी डालने से पहले ही उसकी हलचल देखकर एक ग्रामीण ने शोर मचा दिया। समय रहते पुलिस को सूचना दी गई और युवती की जान बच गई।
ग्रामीण की सतर्कता ने बचाई जान, पुलिस के हत्थे चढ़े हैवान
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी हो रही है। राज्य महिला आयोग ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का इलाज चल रहा है और उसे काउंसलिंग भी दी जा रही है। यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताता है।
Read More-दुल्हन निकली ‘फिल्मी ठगिनी’! शादी के तीसरे दिन ही 90 हज़ार के गहने लेकर हुई रफूचक्कर
