Sunday, May 19, 2024

गृह मंत्रालय की दूसरी मंजिल पर लगी आग, जले कई दस्तावेज और कंप्यूटर

Fire In MHA Office: केंद्रीय गृह मंत्रालय के दूसरी मंजिल में आज सुबह आग लगने की खबर सामने आई है। जिसके चलते ऑफिस में हड़कंप पहुंच गया और मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग के साथ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और सुबह 9:35 पर आग पर काबू पा लिया गया।

एसी के यूनिट से लगी आग

बताया जा रहा है कि आग लगने की शुरुआत एसी की यूनिट से हुई है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में ऐसी जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों के साथ-साथ पंखों में भी आग लग गई थी और यह क्षतिग्रस्त हो गए। यह आग जिस ऑफिस में लगी वह आईटी डिपार्टमेंट का ऑफिस बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पहले आगे एक में लगी फिर धीरे-धीरे अन्य जगहों पर आग फैल गई।

इमारत में मौजूद नहीं थे गृहमंत्री

एक अधिकारी ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय केंद्रीय गृहमंत्री इमारत में मौजूद नहीं थे लेकिन वहां कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। डीएफएस के मुताबिक गृह मंत्रालय के कार्यालय के इस विभाग में दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 9:20 पर आग लगने की खबर मिली थी, इसके बाद दमकल कर्मियों ने सुबह 9:35 तक आग पर काबू पा लिया।

Read More-घर के बाहर गोली चलने के दौरान कहां थे Salman Khan? मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles