Ind vs Aus Test Series: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में अभी तक बहुत कुछ देखने को मिला है। भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी टक्कर दे रही है जिस कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के चौथे दिन तक मैच मैच का निर्णय नहीं हुआ है और मैच आखिरी दिन तक जाएगा। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीन का छोड़े हैं जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भड़क गए।
यशस्वी ने छोड़े तीन कैच
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने फील्डिंग के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन किया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 40 वे ओवर में मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा। उसे दौरान वह 46 रन के स्कोर पर थे मार्नस लाबुशेन ने फिर 70 रन की पारी खेली। इसके अलावा जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा का एक क्या छोड़ा था और उन्होंने कमिंस का एक कैच भी टपकाया था।
Reaction of Rohit Sharma after Yashasvi Jaiswal dropped a catch.
In his 8 years of captaincy, I have never seen Virat Kohli react like this. This is why Rohit still prays to be 0.1% as good of a leader as Virat. pic.twitter.com/3vLmpOfoB3
— Harshit (@spiral_craver) December 29, 2024
गुस्साए रोहित शर्मा
जब जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का कैच ड्रॉप किया उसके बाद रोहित शर्मा काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए। हमेशा शांत स्वभाव में रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे हैं और हवा में मुक्का करने लगते हैं इस दौरान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आते हैं इस घटना का वीडियो है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read More-मेलबर्न में बुमराह ने पूरा किया दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि