Ind vs Afg Pitch Report: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तानी कर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा लगा था T20 टीम से बाहर चल रहे थे जिस कारण उनकी जगह पर T20 टीम के कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय T20 टीम की कमान आ गई है। आईए जानते हैं भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले T20 मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मदद मिल सकती है?
कैसी रहती है मोहाली की पिच?
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच t20 सीरीज का पहला t20 मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले T20 मैच में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। क्योंकि पारंपरिक तौर पर मोहाली की पिच पर अतिरिक्त उछाल मिलती है। इस पिच पर गेंद पड़ने के बाद तेजी से बल्ले पर आती है। इसके अलावा मोहाली की पिच पर आउट फील्ड भी तेज है जिस कारण बल्लेबाज आसानी से रन बनाने में कामयाब हो सकते हैं।
भारत के खिलाफ खराब है अफगानिस्तान का रिकॉर्ड
अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच t20 रिकॉर्ड्स की बात करें तो अभी तक भारत और अफगानिस्तान के बीच पांच T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने चार मैचों में अफगानिस्तान टीम को हराया है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। जिस कारण अभी भी अफगानिस्तान टीम को भारत के खिलाफ T20 फॉर्मेट में अपनी पहली जीत की तलाश है।
Read More-रेप मामले में दोषी करार हुआ ये स्टार क्रिकेटर, अब जेल में बिताने होंगे 8 साल