IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। क्योंकि आईपीएल 2025 में कई बड़े नियमों में बदलाव होने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल को लेकर सकते हो गया है जिससे विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। बीसीसीआई के आईपीएल में नए नियम के अनुसार इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की दिक्कत बढ़ सकती है और उन्हें आईपीएल से बाहर भी रहना पड़ सकता है।
आईपीएल नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स?
रिपोर्ट के अनुसार बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रहे हैं। बीसीसीआई के नियम के अनुसार अगर कोई भी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं करवाता है तो अगले साल मिनी ऑक्शन से भी उस खिलाड़ी को बाहर रहना पड़ेगा। जिस कारण अगर वह आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बनते हैं तो वह आईपीएल 2026 में भी नजर नहीं आएंगे इसके बाद उनकी वापसी आईपीएल 2027 में हो सकती है अगर उन्हें कोई टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाती है।
ऐसा करने पर लगेगा बैन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब एक और नया नियम जारी किया है जिसके तहत अगर किसी खिलाड़ी भी खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदा जाता है इसके बाद वह खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले या टूर्नामेंट के बीच किसी भी कारणवश अपना नाम वापस ले लेता है तो उस पर दो साल का प्रबंध आईपीएल में लगा दिया जाएगा। यानी कि बदले 2 साल तक आईपीएल नहीं खेल पाएगा।
Read More-मेगा ऑक्शन में उतरेगा 991 विकेट वाला ये खूंखार गेंदबाज, लेकिन रह सकता है अनसोल्ड?