Ind vs Aus: पूरी दुनिया को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार है। क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाली है। कल 22 नवंबर की सुबह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम के फैंस मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाली जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी के खेलने पर बाद अपडेट दिया है।
मोहम्मद शमी के खेलने पर बुमराह ने दिया अपडेट
टीम इंडिया के खूंखार के गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने को लेकर जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह से सवाल किए गए तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा “शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। जाहिर है वह टीम की अहम कड़ी हैं मुझे यकीन है कि टीम प्रबंधन उन पर कड़ी नजर रखे हुए है। उम्मीद है कि अगर सबकुछ ठीक हुआ तो आप उन्हें यहां (ऑस्ट्रेलिया) देख सकेंगे।”
घरेलू क्रिकेट खेलना है शमी
वनडे विश्व कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी मैदान से दूर चल रहे थे क्योंकि चोटिल होने के कारण वह क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे लेकिन अब मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट के जरिए शानदार वापसी की है। रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन भी किया है। जिस कारण अब वह आस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।
Read More-केएल राहुल नहीं बल्कि इस भारतीय पर 25 करोड़ तक की बोली लगा सकती है RCB, रैना ने किया बड़ा दावा