Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। सबसे कम उम्र में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यु किया है। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में ही धमाकेदार शतक लगाया है। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी के इंटरनेशनल क्रिकेट में शामिल होने के चर्चे होने लगे हैं लेकिन वैभव सूर्यवंशी के लिए आईसीसी का यह नियम मुश्किल खड़ी कर सकता है।
टीम इंडिया में कब डेब्यू करेंगे वैभव?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान के लिए खेलते हुए सिर्फ 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया था और वह आईपीएल में सबसे कम गेंद में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिसके बाद लोगों के मन में सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कब करेंगे? लेकिन आईसीसी का नियम वैभव सूर्यवंशी के लिए मुसीबत बन सकता है।
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ी के डेब्यू को उम्र में एक सीमा तय की है जिसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए खिलाड़ी की उम्र कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए। जबकि वैभव सूर्यवंशी अगले साल मार्च में 15 वर्ष के पूरे होंगे जिस कारण वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया में डेब्यू नहीं कर पाएंगे उन्हें कुछ समय तक इंतजार करना पड़ेगा।
Read More-पहलगाम हमले के बाद सीएम योगी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी कहा- ‘अगर किसी ने छेड़ा तो…’
