Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने अभी तक एशिया कप 2023 में कुल दो मैच खेले हैं। भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिसके बाद भारतीय टीम में नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को मैच खेला है। 4 सितंबर को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ एक तरफा जीत हासिल की है। लेकिन नेपाल के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से खुश नहीं नजर आए। जिसकी वजह भी रोहित शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान बताई है।
इस वजह से खुश नहीं है रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ मिली जीत के बाद बयान दिया है और कहा है कि ‘अभी भी हमें बहुत कम करना है क्योंकि कई शानदार खिलाड़ी चोट से वापस आए हैं। जिस कारण इन खिलाड़ियों को अपने शानदार फार्म में वापस आने के लिए। कुछ समय देने की जरूरत है। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन में किया और हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था। लेकिन नेपाल के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों ने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन फील्डिंग में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया।’
7⃣4⃣* Runs
5⃣9⃣ Balls
6⃣ Fours
5⃣ SixesCaptain Rohit Sharma led from the front & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Nepal to seal a place in the Super 4s of #AsiaCup23 👏 👏 #INDvNEP
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1 pic.twitter.com/IBa0KFg9pT
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
रोहित और गिल ने लगाए अर्द्ध शतक
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ सात्यकि साझेदारी की है और भारतीय टीम को नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई है। रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ 59 गेंद में 74 रनों की नाबाद पारी खेली है। इसके अलावा दूसरे ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों 67 रनों की नाबाद पारी खेली है। लेकिन इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था जिसके बाद एक बार फिर से इन खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को नेपाल के खिलाफ जीत दिलाई है।
Read More-Rohit Sharma ने Asia Cup 2023 में इस खिलाड़ी को कर रहे नजरअंदाज! नहीं दे रहे प्लेइंग XI में मौका