DC vs RR: आईपीएल 2025 में कल 16 अप्रैल को पहला सुपर ओवर देखने को मिला है जहां पर राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल ने हरा दिया है। एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को आसानी से जीत मिल जाएगी लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दिल्ली की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और हेड कोच राहुल द्रविड़ के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
राजस्थान को भारी पड़ा ये फैसला
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। वही लास्ट की ओवर में धमाकेदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली ने राजस्थान को 188 रन के स्कोर पर ही रोक दिया जिस कारण मैच ड्रॉ हो गया। इसके बाद राजस्थान में सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए और दिल्ली को 12 रन का लक्ष्य मिला। इस दौरान कप्तान संजू सैमसन ने सुपर ओवर संदीप शर्मा को दिया राजस्थान को यह फैसला भारी पड़ गया।
📁 TATA IPL
↳ 📂 Super OverAnother day, another #TATAIPL thriller! 🤩
Tristan Stubbs wins the Super Over for #DC in style! 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#DCvRR pic.twitter.com/AXT61QLtyg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
जीता हुआ मैच हार गई राजस्थान
संदीप शर्मा के अलावा राजस्थान रॉयल्स के बाद जोफ्रा आर्चर के रूप में अच्छा विकल्प था। क्योंकि उसे मैच में जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 32 रन देखकर दो विकेट लिए थे। वही संदीप शर्मा ने चार ओवर में 33 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था इसके संदीप शर्मा ने एक गेरा गेंद का ओवर भी फेंका था जिसमें उन्होंने चार 4 वाइड और एक नो बॉल भी फेंकी थी। संदीप शर्मा के पास अंत में गेंदबाजी करने का शानदार अनुभव है लेकिन अच्छा भी दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं जिस कारण व संदीप शर्मा से बेहतर विकल्प हो सकते थे।
Read More-DC vs RR: लाइव मैच में अंपायर से भिड़ गए दिल्ली के बॉलिंग कोच? जाने क्या है पूरा मामला
