Home खेल द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज,...

द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज, जाने रिप्लेसमेंट में किसे मिला मौका?

इसी बीच भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले एक और बड़ा झटका लग गया है। मोहम्मद शमी के बाद ये स्टार बल्लेबाज भी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

0
ishan krishan and virat kohli test

Ind vs Sa Test Series: क्रिकेट फैंस भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज पर पूरी दुनिया की निगाहें होने वाली हैं। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक अपने क्रिकेट इतिहास में कभी भी साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। अब इसी बीच भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले एक और बड़ा झटका लग गया है। मोहम्मद शमी के बाद ये स्टार बल्लेबाज भी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने का मौका दिया गया था। लेकिन ईशान किशन ने अपने निजी कारणों की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलने का निर्णय लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान किशन के इस निर्णय को स्वीकार भी लिया है और वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इशान किशन ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 78 रन बनाए हैं।

केएस भरत को मिला मौका

इशान किशन के बाहर हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी जिस कारण इशान किशन की जगह पर बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका दिया है। केएस भरत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बेहद खराब औसत से 129 रन बनाए हैं।

Read More-वर्ल्ड कप से पहले ही Rohit Sharma से छीन गई थी MI की कप्तानी? प्लान के साथ हार्दिक को सौंपी गई कमान

Exit mobile version