Team India: भारतीय टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप से ठीक पहले आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी की। इसके बाद जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम को मैच जीतने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल होने से बाल बाल बचे हैं।
चोटिल हो सकते थे जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल होने से बच गए। गेंदबाजी करते दौरान जसप्रीत बुमराह का पैर मुड़ गया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह के पैर में फ्रैक्चर भी हो सकता था। हालांकि जसप्रीत बुमराह को कोई चोट नहीं आई। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान कुछ समय के लिए ड्रेसिंग रूम में गए थे।
Almost had a heart attack 🥶 #JaspritBumrah #INDvSL pic.twitter.com/DaB4qgAsOO
— kushal huddar (@kushal_hud27609) September 12, 2023
श्रीलंका के खिलाफ लिए दो विकेट
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को शुरुआती विकेट दे रहा है। जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवरों में 30 रहने दे कर दो विकेट चटकाए हैं। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर मेडन भी फेका है। जसप्रीत बुमराह के अलावा खतरनाक स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट चटकाए जिस कारण भारतीय टीम ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 41 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में क्वालीफाई कर दिया है।
Read More-भारत से हारने के बाद Babar Azam ने खोया अपना आपा, सेल्फी लेने आए फैन पर निकाली भड़ास