KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में सभी लीग मैच समाप्त हो चुके हैं। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था जिस कारण पहले क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है जहां पर कोलकाता के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के होश उड़ा दिए हैं।
स्टार्क ने की घातक गेंदबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन क्वालीफायर मुकाबले में बहुत ही घातक गेंदबाजी की है। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मिचेल स्टार्क ने जीरो रन पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने नीतिश रेड्डी और एस अहमद को अपना शिकार बनाया। जिस कारण मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले के चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।
Starc sets the tone for Qualifier 1 with a ripper! 🔥#IPLonJioCinema #TATAIPL #KKRvSRH #TATAIPLPlayoffs #IPLinBengali pic.twitter.com/3AJG5BvZwT
— JioCinema (@JioCinema) May 21, 2024
159 पर ऑल आउट हुई हैदराबाद
आईपीएल 2024 में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। क्योंकि मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद के सभी बल्लेबाज 159 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने हैदराबाद के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है।