Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। राजस्थान का आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है। लेकिन आईपीएल दोबारा शुरू होने से पहले राजस्थान के फैंस के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है क्योंकि राजस्थान में संजू सैमसन की वापसी होने वाली है। संजू सैमसन की वापसी से राजस्थान दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है।
संजू सैमसन दोबारा हुए फिट
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच से बाहर रहे थे इसके बाद फिर उनकी वापसी आईपीएल 2025 में हुई थी लेकिन बीच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन फिर से चोटिल हो गए इसके बाद अब आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल में संजू सैमसन की वापसी हो गई है। संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स कैंप को ज्वाइन कर लिया है। जिसका वीडियो अभी राजस्थान के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
Our Malluminati is back! 💗🔥 pic.twitter.com/RNOdhYEIcl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 14, 2025
इस टीम का बिगाड़ सकते हैं खेल
18 अप्रैल को राजस्थान का सामना श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से होने वाला है पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के प्ले ऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है लेकिन राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में अगर पंजाब हार जाती है तो पंजाब के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। संजू सैमसन की गैर मौजूदगी में राजस्थान के कप्तानी रियान पराग कर रहे थे लेकिन अब संजू सैमसन फिर से राजस्थान की कमान संभाल सकते हैं।
