भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से इतिहास रच दिया. उन्होंने न केवल शानदार पारी खेली, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जो अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज के नाम नहीं था. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए — यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित की यह उपलब्धि खास इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा से तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती हैं. इसके बावजूद ‘हिटमैन’ ने अपने दमदार शॉट्स और संयमित बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया.
कठिन पिच पर क्लासिक बल्लेबाजी का नमूना
एडिलेड की पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी, लेकिन रोहित शर्मा ने स्थिति को भांपते हुए बेहद समझदारी से खेला. उन्होंने पहले गेंद की लाइन को समझा, फिर धीरे-धीरे अपने ट्रेडमार्क पुल शॉट्स और कवर ड्राइव से रन बनाना शुरू किया. रोहित की यह पारी भारतीय पारी की रीढ़ साबित हुई, जिससे टीम इंडिया ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
विशेष बात यह रही कि रोहित ने अपनी पारी के दौरान न सिर्फ 1000 रन पूरे किए, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज़ 1000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
FIFTY!
After early jitters, Rohit Sharma gets going, brings up a fine half-century.
His 59th in ODIs 🔥
Live – https://t.co/q4oFmXx6kr #TeamIndia #AUSvIND #2ndODI | @ImRo45 pic.twitter.com/f90bJRSBSK
— BCCI (@BCCI) October 23, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार आंकड़े
रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 21 वनडे मुकाबलों में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इन मैचों में औसतन 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें कई अर्धशतक और शतक शामिल हैं. उनके बल्ले से निकले शॉट्स ने दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोहित का यह आंकड़ा आने वाले वर्षों में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए मानक साबित होगा. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा — “रोहित की बल्लेबाजी में क्लास और पॉवर दोनों हैं, यह मील का पत्थर वाकई खास है।”
टीम इंडिया को मिली बड़ी प्रेरणा
रोहित के इस प्रदर्शन ने न केवल रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि पूरी टीम को भी बड़ा आत्मविश्वास दिया है. भारत अब सीरीज में बढ़त बनाने की स्थिति में है और खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. कप्तान का यह फॉर्म विश्व कप 2025 के लिहाज से भी शानदार संकेत है.
टीम मैनेजमेंट की मानें तो रोहित का यह अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बन गया है. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी उनसे सीख लेकर आगे की रणनीति बना रहे हैं.
‘हिटमैन’ का अगला लक्ष्य – 2000 रन!
रोहित शर्मा के फैंस के लिए यह खुशी की शुरुआत भर है. अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि वह कितनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया में 2000 रन का आंकड़ा छूते हैं. जिस फॉर्म में वह हैं, ऐसा लग रहा है कि यह मील का पत्थर भी ज्यादा दूर नहीं.
Read More-BCCI का चौंकाने वाला फैसला, रोहित- गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बना टेस्ट टीम का कप्तान
