Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को आज के समय में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले सचिन तेंदुलकर का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सचिन तेंदुलकर के वायरल डीप फेक वीडियो पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
कुछ दिनों पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के निजी सचिव ने मुंबई साइबर पुलिस में एक वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस की तरफ से शिकायत के आधार पर बड़े कार्रवाई की गई है। सचिन तेंदुलकर के वायरल डीप फेक वीडियो पर मुंबई साइबर पुलिस ने गेमिंग साइड और एक फेसबुक पेज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुछ दिनों पहले सचिन तेंदुलकर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिस पर उन्होंने लिखा “ये वीडियो फर्जी हैं। तकनीक का इस तरह से दुरुपयोग परेशान करने वाला है। सभी से अनुरोध है कि वे इस तरह के वीडियो, विज्ञापन और ऐप की बड़ी संख्या में रिपोर्ट करें।”
वायरल हुआ था डीप फेक वीडियो
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक एप्लीकेशन का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसके बाद खुद सचिन तेंदुलकर ने इस बात की पोस्ट की है कि उनके इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसमें सचिन तेंदुलकर की आवाज बदलकर एक एप्लीकेशन को यूज करने के लिए कहा गया है।
Read More-Ind vs Afg: पहले स्कोर टाई फिर सुपर ओवर भी हुआ बराबर, जाने कैसे रोमांचक मुकाबले में जीता भारत