Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हर देखनी पड़ी है जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम निशाने पर आ गए हैं बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन इसके बाद भी बाबर आजम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज बासित अली ने बाबर आजम की देशभक्ति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं और बाबर आजम को लेकर तीखा बयान दिया है।
बाबर पर भड़के बासित अली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने बाबर आजम की धीमी परी पर सवाल खड़े किए हैं और बाबर आजम को लता लगाई है। बासित अली ने कहा “बाबर ने 81 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. कुल 90 गेंदों पर 64 रन बनाए क्या वो सिर्फ 50 के लिए खेल रहे थे। क्या उन्हें अपने मुल्क के लिए नहीं खेलना था। मुल्क पहले या बाबर आजम पहले कोई पूछेगा उनसे। 5 चौके मारे अपनी अर्धशतकीय पारी में
उससे बढ़िया तो सलमान अली आगा खेला है। सोशल मीडिया में हमें लोग गद्दार बोलते है क्योंकि हम बाबर आजम की आलोचना करते हैं।वह बाबर आजम का नाम क्यों नहीं ले रहे। फखर जमान तो पिछले 1 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं।”
बाबर ने खेली धीमी पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बाबर आजम ने 90 गेंद में 64 रन की पारी खेली है इस दौरान बाबर आजम ने अपना अर्धशतक 81 गेंद में पूरा किया था। इस पारी के दौरान बाबर आजम ने 6 चौके और एक छक्का लगाया। लेकिन खराब पारी खेलने के कारण बाबर आजम को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ रही है और लोग बाबर आजम को पाकिस्तान की हार का कारण बता रहे हैं।
Read More-चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पास है ब्रह्मास्त्र, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम
