Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार पूरा देश कर रहा था क्योंकि मोहम्मद शमी पिछले का काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे। लेकिन अब मोहम्मद शमी की फिर से मैदान पर वापसी हो चुकी है। इस समय मोहम्मद शमी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करते हुए मोहम्मद शमी ने तहलका मचा दिया है।
मोहम्मद शमी ने की धमाकेदार वापसी
चोट के बाद वापसी करने के कारण बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी जिस कारण मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच चल रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की है। 19 ओवर गेंद बजी करते हुए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए हैं। इसी के साथ मोहम्मद शमी बता दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट है।
वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच
मोहम्मद शमी को आखरी बार बार देख क्रिकेट टीम के लिए नवंबर में ही वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था। साल 2023 के वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी ने अपने घातक गेंदबाजी से सभी के होश उड़ा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के आखिरी मैच में मोहम्मद शमी भारत के लिए आखरी बार खेलते हुए नजर आए थे।
Read More-कप्तान से की नंबर 3 पर खिलाने की मांग, मौका मिलते ही जड़ दिया तूफानी शतक,सूर्या ने खोला राज