World Cup 2023: कल 16 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेला गया है। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। लेकिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में एक बड़ा हादसा टला गया है।
स्टेडियम में बाल-बाल बचे दर्शक
आपको बता दे कि कल 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। बारिश के कारण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण कुछ देर रोका गया था। इस दौरान लखनऊ में तेज बारिश के साथ आंधी भी चली है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज हवा के कारण अचानक ऊपर से एक बोर्ड नीचे गिरता है। बोर्ड गिरने के कारण मैदान में मौजूद कई दर्शक बाल बाल बच जाते हैं।
Ekana stadium Lucknow
Australia v. Sri Lanka pic.twitter.com/Z3ZasLsegx— Samyak Mordia (@SamyakMordia) October 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला मैच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में श्रीलंका क्रिकेट टीम को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। श्रीलंका
Due to strong winds, hoardings are falling all over Lucknow’s Ekana Stadium.
Spectators running for safety.#CWC23 #AUSvSL #WorldCup2023 #Lucknow @BCCI @ICC pls remove these banners before the next match. pic.twitter.com/xxoqK775jK— Ali Taabish Nomani (@atnomani) October 16, 2023