Ind vs Aus Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। लेकिन टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के बिना अभी पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लेकिन रोहित शर्मा की वापसी के कारण भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पड़ेंगे। केएल राहुल के ओपनिंग पर खेलने को लेकर लगातार सवाल पैदा हो रहे थे जिस पर कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले रोहित शर्मा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कंफर्म कर दिया है कि कल राहुल दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा “केएल ओपन करेंगे। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और जायसवाल के साथ उनकी साझेदारी ने उस पहले टेस्ट मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई। जिस तरह से उन्होंने भारत के बाहर बल्लेबाजी की है। वह इसके हकदार हैं। मैं मिडिल ऑर्डर में कहीं बल्लेबाजी करूंगा। यह काफी सरल फैसला था। व्यक्तिगत रूप से यह आसान नहीं था लेकिन टीम के लिए यह एक आसान फैसला था।”
🗣️ #TeamIndia captain Rohit Sharma talks about his decision to bat in the middle-order in the Adelaide Test #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/pdiqQPaLgP
— BCCI (@BCCI) December 5, 2024
यशस्वी के साथ खेलेंगे राहुल
पिछले कुछ टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल को मध्य क्रम पर खेलने का मौका मिल रहा था जहां पर केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले टेस्ट मैच में उन्हें ओपनिंग पर भेजने का फैसला किया और उन्होंने ओपनिंग पर अच्छा प्रदर्शन भी किया जिस कारण कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग पोजिशन में बदलाव करने का निर्णय लिया है। जिस कारण कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग पर केएल राहुल को भेजेंगे और खुद मध्यक्रम पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
Read More-IPL 2025 से पहले भुवनेश्वर कुमार ने मचाया गदर, हैट्रिक लेकर उड़ाए सभी के होश