Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा ही क्रिकेट में किसी न किसी रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में बने रहते हैं विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं। आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली एक नई उपलब्धि हासिल करने वाले हैं विराट कोहली ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए विराट कोहली को सिर्फ इतने रन की जरूरत है।
9000 टेस्ट रन पूरे करेंगे कोहली
विराट कोहली ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 8848 रन बनाए हैं। अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मुकाबले में विराट कोहली 152 रन और बना देते हैं तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे कर लेंगे। इसी के साथ विराट कोहली टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे इससे पहले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के अलावा सुनील गावस्कर ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
बनेंगे चौथे भारतीय बल्लेबाज
अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 13288 टेस्ट रन बनाए हैं फिर तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम आता है सुनील गावस्कर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 10122 रन बनाए हैं फिर चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है जिसमें कोहली ने 8848 रन बनाए हैं।
Read More-R Ashwin का फैन बना ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज, जमकर की तारीफ