Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली नाम आज किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है क्योंकि पूरी दुनिया में आज विराट कोहली किंग कोहली के नाम से मशहूर है विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट का किंग कहा जाता है। आपको बता दे कि आज 18 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बहुत ही स्पेशल है क्योंकि विराट कोहली ने आज के दिन ही 16 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
विराट कोहली के लिए स्पेशल है 18 अगस्त का दिन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त साल 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था 18 अगस्त साल 2008 में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। विराट कोहली ने 18 अगस्त को अपना पहला t20 मैच खेला था। जिस कारण आज विराट कोहली के भारतीय टीम में 16 साल पूरे हो गए हैं और पिछले 16 साल से लगातार विराट कोहली भारतीय टीम के लिए क्रिकेट में योगदान दे रहे हैं।
From debut to certified GOAT status.🐐
Through 16 years of relentless passion, Virat didn’t just play the game, he set the blueprint for a new perfect brand of cricket! 🫡#PlayBold #OnThisDay #ViratKohli #16YearsOfViratKohli pic.twitter.com/Ng3SGwzmwr
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) August 18, 2024
क्रिकेट के किंग कैसे बने कोहली?
विराट कोहली को ऐसे ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का क्यों कहा जाता है क्योंकि विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट मैच में अभी तक 8848 रन बना चुके हैं इसके अलावा विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 295 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें विराट कोहली के बल्ले से 13906 रन बनाए हैं। इसके अलावा 125 t20 मैचों में भी विराट कोहली के नाम 4188 रन है। विराट कोहली अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73 शतक लगा चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
Read More-BCCI की राजनीति से खत्म हुआ इन दो गेंदबाज का करियर? मैन ऑफ द मैच बनने के बाद भी कर दिया गया था बाहर