Ind W vs SL W: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय श्रीलंका दौरे पर गए हुए हैं जहां पर भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज के लिए जा रही है तो वहीं बीते दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के बीच भी मैच खेला गया है। आपको बता दे श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आमना सामना एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में हुआ है जिसमें श्रीलंकाई महिला टीम में टीम को हराकर पहली बार एशिया कप जीता है।
भारतीय महिला टीम में बनाए थे 165 रन
एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की गेम बाजी के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। जिस कारण श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य मिला।
श्रीलंका बनी चैंपियन
भारतीय महिला टीम आठ बार एशिया कप के चैंपियन रह चुकी है लेकिन श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले को जीत कर पहली बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है। इस दौरान श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 167 रन बना दिए जिस कारण 8 विकेट से भारत की महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका ने हरा दिया। इस दौरान चमारी अटापट्टू ने 43 गेंद में 61 रन की मैच विनिंग पारी खेली है।
Read More-