Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुई हिना खान इन दोनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है वह भी लास्ट स्टेज पर हैं। इस मुश्किल घड़ी में भी हिना खान ने खुद को बखूबी संभाला हुआ है। हिना खान नॉर्मल जिंदगी में लौटने के लिए कीमोथेरेपी का सहारा ले रही हैं। अब इसी बीच हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी मुस्कुराहट के पीछे दर्द छुपाती हुई नजर आ रही हैं।
हिना खान ने दिखाया कीमोथेरेपी का निशान
इस मुश्किल दौर से गुजरने के बाद भी हिना खान अपने आत्मविश्वास को डगमगाने नहीं दे रही हैं। हिना खान (Hina Khan) की पॉजिटिविटी और उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अभी से बीच हिना खान (Hina Khan) ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपने गले पर पड़े कीमोथेरेपी के निशान को दिखाती हुई नजर आ रही हैं। हिना खान (Hina Khan) ने जो फोटो शेयर किया,उसमें वह व्हाइट टी शर्ट पहने नजर आ रही है। जिस पर हिना ने लिखा, ‘अच्छी चीजे आने वाली है।’ उन्होंने कीमोथेरेपी के निशान को कॉन्फिडेंस से फ्लाॅन्ट किया है।
मुश्किल दौर से गुजर रही है हिना खान
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान (Hina Khan) अक्सर कीमोथेरेपी के सेशन के वक्त के दर्द के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं। हिना खान (Hina Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर कीमोथेरेपी की तस्वीरें शेयर किया करती हैं। हिना खान दर्द में रहने के बावजूद भी काम कर रही हैं।
Read More-जरा सी भी गलती इन राशि वालों पर पड़ सकती है भारी, जाने शनिदेव के प्रकोप से बचने के उपाय