World Cup 2023 Point Table: विश्व कप 2023 में कल 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया है। लेकिन भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद विश्व कप में जीत हासिल की है। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद न्यूजीलैंड टीम का चार मैचों से चला आ रहा विजय रथ रुक गया है। तो वहीं भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
पहले नंबर पर पहुंची भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम 10 पॉइंट और +1.353 किरण रेट के साथ पहले नंबर पर है तो वही न्यूजीलैंड टीम ने पांच मैचों में चार जीते हैं और एक मैच हारा है जिस कारण न्यूजीलैंड टीम 8 पॉइंट और +1.481 के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 6 अंक के साथ तीसरे पर है।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास चार-चार अंक हैं जो क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर है क्योंकि पाकिस्तान टीम रन रेट के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया से पीछे है।
India pulls clear as the only undefeated team at #CWC23 🇮🇳 pic.twitter.com/7TiPwhTcei
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 23, 2023
9वे नंबर पर पहुंच डिफेंडिंग चैंपियन
साल 2019 के विश्व कप को जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हाल वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही खराब रहा है क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई है और उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जिस कारण वर्ल्ड कप 2019 की चैंपियन टीम इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में 9वे नंबर पर बनी हुई है।
Read More-हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी Team India की उपकप्तानी, जानें