Home खेल क्रिकेट में कैसे वापसी करें पृथ्वी शॉ? केविन पीटरसन ने दी सलाह

क्रिकेट में कैसे वापसी करें पृथ्वी शॉ? केविन पीटरसन ने दी सलाह

पृथ्वी शॉ भारतीय टीम ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। इसी बीच इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी सलाह दी है।

0
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आते ही क्रिकेटर जगत में तहलका मचा दिया था। पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू बाद अपने प्रदर्शन से सभी के होश उड़ा दिए थे और पृथ्वी शॉ में वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा की झलक देखी जाती थी लेकिन अचानक ऐसा कुछ हुआ कि पृथ्वी शॉ भारतीय टीम ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। इसी बीच इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी सलाह दी है।

पीटरसन की पृथ्वी को सलाह

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वापसी पर बड़ी सलाह दी है। केविन पिटीशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा “खेल की कुछ महान कहानियां वापसी की कहानियां हैं। अगर पृथ्वी शॉ के आसपास अच्छे लोग हैं जो उनकी लंबी सफलता की परवाह करते हैं, तो वे उसे बैठाएंगे, उसे सोशल मीडिया से दूर रहने और सुपर फिट होने के लिए अपने पूरे बैकसाइड को ट्रेन करने के लिए कहेंगे। यह उसे वापस सही रास्ते पर ले जाएगा जहां पिछली सफलता वापस आ सकती है।”

साल 2021 में खेला था आखिरी मैच

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपने पहले डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैच खेलते हुए 339 रन बनाए हैं। लेकिन पृथ्वी शॉ को साल 2021 से भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिला है। इसके अलावा अब आईपीएल में भी पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे हैं। जिस कारण पृथ्वी शाह का क्रिकेट करियर लगभग खत्म होने की का कगार पर पहुंच चुका है।

Read More-रोहित के बाद कौन बनेगा भारतीय टेस्ट टीम का फ्यूचर कैप्टन? चेतेश्वर पुजारा ने बताया नाम

Exit mobile version