Home खेल रोहित के बाद कौन बनेगा भारतीय टेस्ट टीम का फ्यूचर कैप्टन? चेतेश्वर...

रोहित के बाद कौन बनेगा भारतीय टेस्ट टीम का फ्यूचर कैप्टन? चेतेश्वर पुजारा ने बताया नाम

टीम इंडिया के महान खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन के बारे में बताया है। चेतेश्वर पुजारा के अनुसार यह खिलाड़ी रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है।

0
rohit bumrah

Team India: रोहित शर्मा अब भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ टेस्ट और वनडे के कप्तान रह गए हैं क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था जिसके बाद सूर्यकुमार यादव T20 के कप्तान बने हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे और टेस्ट में कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के महान खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन के बारे में बताया है। चेतेश्वर पुजारा के अनुसार यह खिलाड़ी रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है।

कौन बन सकता है रोहित शर्मा की जगह कप्तान?

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन को लेकर अपनी राय रखी है जहां पर उन्होंने भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर जसप्रीत बुमराह का नाम बताया है। चेतेश्वर पुजारा ने कहा “इसमें कोई संदेह नहीं कि वह लंबे समय तक कप्तानी के सही विकल्प हैं। भारत जब घरेलू धरती पर सीरीज में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने कप्तानी की शानदार बानगी पेश की। मेरा मानना है कि उनमें टीम की कप्तानी करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं। आप उन्हें देखिए, वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते, वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं।”

पहले टेस्ट में की थी शानदार कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के उप कप्तान बने हैं। जिस कारण रोहित शर्मा की जगह पर पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह का नाम रखा गया था और जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में शानदार कप्तानी भी की थी जिसका टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी और कप्तानी से 295 रनों से शानदार जीत दिलाई थी।

Read More-मुंबई इंडियंस को खलेगी ईशान किशन की कमी, कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

Exit mobile version